
दाउदनगर प्रखंड के तरार स्थित खेल मैदान पर युवा क्लब तरार के तत्वधान में फुटबॉल एवं नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।पहले फुटबॉल मैच का उद्घाटन राजद नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. श्रीमती कांति सिंह ने किया। उनके साथ जिला पार्षद सरोज देवी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ,करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजद नेता नागेंद्र सिंह ,तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा आदि भी उर्द्घाटन में शामिल रहे। फुटबॉल मैच दुर्गापुर और केशराड़ी की फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया। जिसमें केशराड़ी की टीम ने दुर्गापुर को एक गोल दे पराजित कर दिया ।नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रात्रि में किया गया ,जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ,करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ,तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा ,नागेंद्र सिंह समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव आदि ने किया ।इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच करमा और तरार की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करमा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम मात्र 20 रन पर सिमट गई ।अमित कुमार को करमा टीम के अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं तरार के कप्तान सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच सीरीज का पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार वितरण जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, पवन पटेल ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ,समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव अशोक कुमार आदि ने किया। टूर्नामेंट के व्यवस्थापक एवं तरार पंचायत के सरपंच अमित कुमार यादव, जितेंद्र यादव समेत अन्य सदस्यों ने सभी का स्वागत किया।हर चौके छक्के पर दर्शक ताली बजा रहे थे।।बताया गया कि यह टूर्नामेंट कई वर्षों से आयोजित कराया जा रहा है। पहले दिन में मैच आयोजित की जाती थी ,जिसे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कर दिया गया। कमेंट्री कपिलेश्वर विद्यार्थी एवं मुकेश कुमार ने किया।