
राष्ट्रीय एक्युप्रेशर पखवारा के तहत बिहार एक्युप्रेशर, योग काॅलेज शाखा दाउदनगर द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक्युप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन एसडीओ अनीश अख्तर, डी सी एल आर राहुल कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज़ नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में तक़रीबन 40 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एक्युप्रेशर विधि से करते हुए उसका इलाज किया गया। विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकों ने एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया।शिविर के मुख्य चिकित्सक एवं संस्था के निदेशक डा पंकज कुमार ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा एवं दुष्प्रभाव रहित चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना भी है। एक्युप्रेशर पद्धति से रोगों का इलाज कराने वाले लोग अगर नियमित रूप से चिकित्सक द्वारा बताई गई सेवा अवधि एवं दिनचर्या के साथ इलाज करायें तो रोग को दबाया ही नही पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। शिविर के चिकित्सक डा रजा कादरी, डा चंचल कुमार ने मरीजों के उपचार के साथ ही गर्मी के मौसम में होने वाली बिमारियों से बचाव की जानकारी दी।बताया पानी चीनी नमक के घोल इस समय शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं और बिमारिया होने की संभावना को बहुत हद रोकने में सहायक सिद्ध होते हैं।एक्यूप्रेशर चिकित्सक डा. विकास मिश्रा ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से कठिन से कठिन रोगों का इलाज संभव है। शिविर में अजीज रहमान ने सहयोगी की अहम भूमिका निभाया।