
औरंगाबाद ज़िला अधिकारी राहुल रंजन महीवाल के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपिट की बात सामने आई है। यह घटना रविवार को ओबरा थानाक्षेत्र के तेजपुरा लख के पास की है।जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी दाउदनगर थाना क्षेत्र के एकौनी गांव से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जांच कर बारुण रोड से औरंगाबाद वापस लौट रहे थे। उसी दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर देखने पर दोनों ट्रैक्टर को रुकवा कर यह जांच करने लगे कि उस पर अवैध बालू लदा है या अवैध। जांच के बाद जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर चालक से बालू का चालान तथा ड्राइवर का लाइसेंस मांगा।
उसी दौरान ओबरा प्रखंड के मझियावां गांव निवासी राजनारायण सिंह वहां पहुंचकर जिलाधिकारी को गाली गलौज करते हुए तथा उनके सुरक्षा गार्डों के साथ उलझ गया और मारपीट करने लगा। जिसमें जिलाधिकारी के तीन सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। घायल होने वाले सुरेश प्रसाद राठौर, दिलीप कुमार और राम अवध प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी बताये जाते हैं। सभी जख्मी का इलाज दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उसके बाद डीएम के आदेश पर ओबरा थाना में सरकारी काम में बाधा डालने और बालू का अवैध चोरी तथा प्रशासन के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को घटनास्थल तेजपुरा लख के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ एक ट्रेक्टर और एक बाइक जब किया गया है। बताया जाता है कि जिन दो ट्रैक्टरों को और रुकवाकर डी एम के द्वारा जांच पड़ताल की गई उसमें से एक ट्रैक्टर का बालू और उसका चालान सही पाया गया जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया। आरोपित आर्मी हवलदार बताया जा रहा है जो छुट्टी में अपने घर आया था। मारपीट की घटना में आरोपित को भी चोटें आई हैं उसका भी इलाज कराया गया।