
शहर के पुराना शहर स्थित वार्ड संख्या 2 में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर मे रखे कुट्टी एवं भूसे में छिपाकर रखा हुआ झारखंड निर्मित 305 पाउच देशी मसालेदार शराब को बरामद करते हुए दाउदनगर पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दोनो आपस मे पिता पुत्र हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही सूचना मिल रही थी कि शराब का कारोबार कर रहा है।पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुट गयी कि शराब कब रखता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्लास्टिक बोरे में रखा शराब का पाउच उसके कुट्टी के घर से बरामद किया गया है ।कुटी में छिपाकर शराब रखा हुआ था और ऊपर से कुट्टी और भूसे के द्वारा ढक दिया था और लगातार सभी क्षेत्र में छापेमारी जारी है। शराब बेचने वाले कारोबारियों तथा शराब पीकर हंगामा करने वाले व्यक्ति को खैर नहीं है।पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।