परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने यह आरोप लगाया है कि सातवाँ वेतन निर्धारण को लेकर हसपुरा प्रखंड में शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। दो महीना से सेवा पुस्तिका जमा होने के बावजूद बीआरसी कार्यालय से हस्ताक्षर नही हुआ। बल्कि बीईओ के द्वारा सेवा पुस्तिका और पे फिक्सेशन को काट दिया गया जिससे शिक्षकों में काफी रोष उत्पन्न हुआ है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के समक्ष शिक्षकों ने अपनी समस्या को रखा। संघ के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तबस्सुम प्रवीण ने बताया कि बीइओ के द्वारा समस्या के समाधान के लिए आज बुलाया गया और बीइओ खुद अनुपस्थित रहे। सचिव रवि शर्मा ने बताया कि एक ही पे फिक्सेशन गोह, देव और अन्य प्रखंड में है पर वही हसपुरा में बीइओ के द्वारा काट दिया गया। जो ये दर्शाता है कि हसपुरा बीआरसी में दलाली चरम पर है। मीडिया प्रभारी आलमगीर अख्तर ने बताया कि अगर इस समस्या का हल नही किया गया तो संगठन के द्वारा बहुत जल्द कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी।