
शाहफ़ैसल की रिपोर्ट:
नव युवक संघ सेवही की कमिटी के तरफ़ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, तरार पंचायत मुखीया सुर्वदय कुमार शर्मा, दैनिक भास्कर पत्रकार ओमप्रकाश कुमार द्वारा किया गया। कमिटी के अध्यक्ष लालू यादव उर्फ लव की मौजूदगी में इसकी शुरुवात की गई।
फाईनल मैच करमा खुर्द बनाम तरार टिम के बीच खेला गया। करमा खुर्द ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरर की टिम 12 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलं आउट हो गई। इस तरह करमा खुर्द टिम विजय हुई। मैन ऑफ दा मैच अमीत कुमार और मैन ऑफ दा सीरीज राकेश कुमार को दिया गया। काफी संख्या मे दर्शक पहुच कर क्रिकेट का अंनद लिए। प्रत्येक छके पर 50 रुपये और प्रत्येक चौके पर 40 रुपए दिए जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई। विजेता टीम को दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा शिल्ड दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। छात्र राजद दाऊनगर/ ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ीयों के प्रतीभा मे निखार होता है। इस मौक़े पर विजय सिंह, इदल यादव, अशलोक कुमार, अमीत कुमार, सुनील कुमार, रॉकेट यादव ,राजकिशोर यादव, सुनू शर्मा मोहन सिंह, गौरव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।