
गुरुवार को एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर तिवारी मुहल्ला के पास तेज रफ्तार से आ रही
कार ने पहले से खड़ी एक बस में धक्का मार दिया, जिससे कार पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने वालों में दाउदनगर शहर के पटवा टोली निवासी 20 वर्षीय जयकुमार, तरारी निवासी 24 वर्षीय संजय कुमार तथा करमू कुमार शामिल हैं।तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जाती है, जिनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार लोग तेज रफ्तार से तरारी से दाउदनगर की ओर आ रहे थे।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार असंतुलित होकर सड़क के दूसरी ओर खड़ी बस से जाकर टकरा गई और कार क्षतिग्रस्त हो गया ।स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर कार पर सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। संवाद प्रेषण तक छानबीन जारी था।
