
निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग लो लेकर छात्र राजद के दाउदनगर ओबरा के प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर की है ।मंगलवार को बीडीओ के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ निजी विद्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। पढ़ाई और फोकस के नाम पर अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता है ।निजी विद्यालयों में कम अनुभवी शिक्षकों की भरमार है । छात्रों एवं अभिभावकों की आंखों में धूल झोंककर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।ऐसी स्थिति में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है।ज्ञापन में कहा गया है कि छात्र राजद संगठन द्वारा पोल खोल कार्यक्रम चलाया जाएगा और बाध्य होकर होकर अत्यंत गरीब एवं निर्धन मेधावी विद्यार्थियों के पक्ष में यह संगठन उतरेगा ।इस मौके पर लालू यादव उर्फ लव ,छात्र संघ दाउदनगर कॉलेज के सचिव मनोरंजन कुमार,गौरव कुमार,छात्र राजद के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष अंकित यादव, अंकित यादव, रोहित कुमार, विपुल कुमार,धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।