वेतन भुगतान की मांग को लेकर एचसीसी कंपनी के वर्कर का हड़ताल जारी

पिछले 12 दिनों से दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल निर्माण करा रही एचसीसी कंपनी के वर्कर छह महीने का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।इनका कहना है कि हड़ताल पर रहने के बावजूद न तो बकाया वेतन भुगतान हो पाया है और न ही वेतन भुगतान की दिशा में कोई पहल होती दिख रही है। एचसीसी के कर्मी पिछले तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।कड़ी धूप और भीषण गर्मी में भी सुबह से लेकर शाम तक धरना पर बैठे रह रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से नाराज वर्करों का कहना है कि उन्हें छह महीने से वेतन नहीं मिला है और यह सातवां महीना चल रहा है ।घर में खाने के लिए राशन नहीं है। दुकानदारों ने उधार देना तक बंद कर दिया है। नरेश सरकार ,रविंद्र सिंह ,नंदकिशोर सिंह ,राजकुमार समेत, संजय पाठक, बबलू जेना ,सुधाकर पुष्टि, मनोहर कुमार सिंह, फैजल इमाम ,अरशद हुसैन ,मनोहर कुमार सिंह अन्य वर्करों का कहना है कि उन लोगों द्वारा डी एम, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन भी भेजा गया है।हड़ताल पर बैठे वर्करों का कहना है कि सोन पुल निर्माण कंपनी के करीब 150 मजदूर के समक्ष वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।वे लोग वर्ष 2014 से ही कंपनी में काम करते आ रहे हैं।नवंबर 2017 से अब तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है ।जिसके कारण बच्चों का पढ़ाई लिखाई एवं जीवकोपार्जन प्रभावित हो रहा है।इन वर्करों ने आरोप लगाया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के बावजूद हड़ताल समाप्ति की दिशा में और वेतन भुगतान की दिशा में कोई ठोस पहल कंपनी के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है।इनके द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग के एक पदाधिकारी ने आकर जांच पड़ताल भी किया था, जिनसे कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।इन लोगों की एकमात्र मांग बकाया वेतन भुगतान की है ।

नही आया पाया फंड:
एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष पांडेय इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि हड़ताल पर बैठे वर्करों को समझाने पूरा कोशिश किया जा रहा है ,लेकिन वे समझने को तैयार नहीं है ।अभी पैसे की कमी है और पुल निर्माण निगम से पैसा आवंटित कराने की प्रक्रिया चल रही है।पैसे का डिमांड किया गया है.कंपनी के अधिकारियों को भी वेतन नहीं मिला है। जैसे ही फंड आएगा, वैसे ही सबसे पहले वर्करों का बकाया वेतन भुगतान हो जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.