मां के बिना घर हमेशा सूना-ओम प्रकाश

रविवार को मदर्स डे के अवसर पर दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में आयोजित परिचर्चा में सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये।संस्था के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि इस संसार में सबसे बड़ा मां होती है ।अगर मां नहीं होती तो हम इस दुनिया में कुछ भी करने लायक नहीं होते। मां जीवन जीने का तरीका सीखाती हैं।संस्कार और रहने का तौर-तरीका मां ही सिखाती है।मां के बिना घर हमेशा सूना लगता है ।हर कष्ट में सिर्फ मां की ही याद आती है।बुरी परिस्थिति में भी मां हमें सहयोग करती है ।संस्था के प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने कहा कि मां सर्वोपरि हैं।मां की महिमा का शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता।इस मौके पर विचार व्यक्त करने वालो में सौरभ कुमार ,ललन कुमार ,आरती कुमारी ,रानी कुमारी ,आकांक्षा कुमारी ,शिवानी कुमारी ,सिंपी कुमारी ,मंटू कुमार , मनीषा कुमारी ,शीतल कुमारी, सरोजिनी मकसूद आलम ,दीपक कुमार सोनी कुमारी ,प्रतिमा कुमारी एवं अन्य शामिल रहें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.