
रविवार के शाम दाउदनगर प्रखंड के रघु बिगहा गांव में अगलगी की घटना घट गई।जिसमें कुट्टी का गांज जलकर स्वाहा हो गया।आग कैसे लगी इसका कारण पता नही चल पाया है।बताया गया कि कुट्टी का गांज अजय सिंह का था, जिसमें अचानक आग लग गया।पूरा कुट्टी जलकर राख हो गया है ।स्थानीय ग्रामीणों एवं दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया ।ग्रामीण सतीश पटेल उर्फ बिट्टू ने बताया कि इस घटना में कुट्टी का तीन गांज जलकर राख हो गया है।भूसा के मालिक अजय सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग एक लाख रुपए का चारा बर्बाद हो गया है।आग लगने से बजरंगी चंद्रवंशी की पत्नी भी आग के चपेट में आकर घायल हो गई है,जिसका इलाज निजी स्तर पर हो रहा है।