
हसपुरा घटना को लेकर यदुवंशी सेना दारा दाउदनगर अरविंद हॉस्पिटल के पास एक बैठक कर दोषियों के ख़िलाफ़ करवाई करने की माँग की गई। रॉकेट यादव और गौरव कुमार की अध्यक्षता में छात्र राजद के प्रभारी सुनील कुमार ने बैठक का संचालन किया। हसपुरा की घटना को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बता कर इसे राजनीतिक साज़िश बताया।
बैठक मे उपस्थित लोग ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा दोषियो को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो हमलोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएँगे। यदुवंशी सेना के बैठक मे घायल जवान सेना के जवान रवि कुमार के बड़े भाई सत्येंद्र कुमार भी पहुँचे। उन्होंने यह बैठक रखने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उपस्थित लोगो ने कहा कि प्रशासन केवल टाल मटोल कर रही है मगर गिरफ़्तारी नहीं की जा रही। इस बैठक में श्री निवास यादव, लोकनाथ यादव, संतोष यादव, लालू यादव, धनंजय सिंह, मनू यादव, अंकित यादव, सुजीत यादव, गब्बर यादव, गुड्डू यादव, बिहारी बाबू, चंदन कुमार, चंचल कुमार, धीरेन्द्र यादव, लालकेशवर कुमार, सलेश कुमार, रंजन कुमार, पंकज कुमार ,चंचल यादव, अजीत अकेला इत्यादि शामिल रहे।