
दाउदनगर परिषद बनने के बाद पहली बार 27 वार्डों के लिए आज चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल 39 मतदान केंद्रों पर शहर के कुल मतदाताओं में से तक़रीबन 65% लोगों ने मतदान किया। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक चला। ईवीएम के माध्यम से जारी मतदान को सुबह 7 बजे शुरू किया गया जो संध्या 5 बजे तक चला। कुछ एक मतदान केंद्र पर ज़्यादा भिंड़ होने के कारण मतदान देर तक जारी रहा।

कई मतदान केंद्रों पर से हल्की फुल्की शिकायतें प्रखंड कार्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार उन शिकायतों के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करा रहे थे तथा उन शिकायतों की जांच की जा रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि दो मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी। जहां टेक्नीशियन भेजकर ईवीएम को ठीक करा दिया गया कुछ मतदान केंद्रों से बोगस वोटिंग की शिकायत मिली। जिसकी जांच कराई गई तो शिकायत गलत निकले।

मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से कुल 9 लोगों को हिरासत में भी लिया गया, जिन्हें पकड़ कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी को मतदान समाप्त होने के बाद थाना से ही पी.आर.बॉंड भरवाकर छोड़ दिया गया। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही थी। एसडीओ अनीश अख्तर, एसडीपीओ संजय कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय समेत अन्य पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर घूमते दिखे। मतदान केंद्रों के आसपास निर्धारित परिधि में किसी भी व्यक्ति को नहीं रहने की सख्त हिदायत दी जा रही थी। जिसके कारण निर्धारित परिधि के भीतर सिर्फ मतदाताओं की कतार ही दिख रही थी। हांलाकि बीच के समय में कुछ मतदान केंद्रों पर कुछ लोगों को कुछ मतदान केंद्र के आसपास जब निर्धारित परिधि के पास जब देखा गया तो उन्हें पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया गया मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही थी। मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दरार में बनाए गए वज्रगृह में पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा जमा कराया जा रहा है देर रात तक ईवीएम जमा कराया जाएगा गुरुवार को मतगणना है