
कला से समर्पित संस्था प्रबुद्ध भारती के कोर मेम्बर का बैठक संस्था के निर्देशक भोलू मास्टर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की गई।संस्था जल्द शहर में डांस प्रतियोगिता कराने वाली है। जानकारी दी गई कि 8 मई को औरंगाबाद में होने वाली रेड क्रॉस के स्थापना दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद इकाई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रबुद्ध भारती के कलाकारों द्वारा कई तरह की प्रस्तुति दी जाएगी।जिसकी तैयारी हो चुकी है।निर्देशक ने बताया कि इस कार्यक्रम में नृत्य,संगीत,हास्य एवं कई तरह की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके लिए सभी कलाकार पिछले कई दिनों से रिहर्सल कर रहे हैं।इस बैठक में संजय तेजस्वी,संदीप ,विकास,संतोषअमन,मुन्नी,गौरव समय अन्य उपस्थित थे।