
शाहफ़ैसल की रिपोर्ट:
हसपुरा घटना में ज़ेवर दुकान में चोरी के आरोप को लेकर भींड़ द्वारा दो लोगों की पिटाई पर सियासत गहराती जा रही है। इस घटना में एक की जान चली गई थी और एक सेना का जवान ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। छात्र राजद ओबरा की टिम द्वारा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में सेना के जवान के घर हुसैनाबाद जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की गई। छात्र राजद उनके पिता मंदिप सिंह से मुलाक़ात की। मंदिप सिंह ने बार-बार यह कहा कि हम सब निर्दोष हैं।
छात्र राजद ओबरा के टिम ने भरोसा दिलाया कि दोषी को सज़ा दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। सुनील कुमार ने गांव के लोगो को बताया कि हम डीएसपी से मिल चुके है। डीएसपी ने उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी को चिन्हित कर के जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसलिए उनके आश्वासन का पालन कर रहे है। ओबरा के प्रखंड अध्यक्ष अंकित यादव ने कहा कि दोषी को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो हमलोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएँगे।
मिलने वालों मे विपुल कुमार, गोलू यादव, मनोज सिंह, संजय सिंह, अनारीक सिह शामिल थे।