
शाहिद कैयुम की रिपोर्ट:
आज दिनांक 6 मई 2018 रविवार को दोपहर 2 बजे पुलिस बल ने गुप्त जानकारी के आधार पर वार्ड नं० 11 के बाबाजी चौक के समीप स्थित बंद पड़े बिस्किट कारखाना से चार बोरे मसालेदार देशी शराब का ज़खीरा बरामद किया। सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अनिल कुमार सिंह एवं ए०एस०आई० प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में बंद पड़े कारखाने का ताला तोड़कर शराब से भरे बोरे को निकाला गया। थानाअध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया के कुल 660 झारखण्ड निर्मित शराब के पाऊच थे।
कारखाने से सटे घर में आरोपी की तलासी की गई जो पुलिस के आने से पहले फरार हो चूका था। इस संबंध में आरोपी मेराज आलम के खिलाफदाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज़ की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आगामी वार्ड पार्षद के चुनाव को लेकर शराब इकठ्ठे किये गए थे। रातों-रात वोटरों के बीच शराब और पैसा बांटकर वोट को अपने पक्ष में करने का ये प्रचलन बड़े ज़ोर पर है।