
दाऊदनगर अनुमंडल के हसपुरा प्रखंड में तथाकथित लूट के बाद सेना के जवान समेत दो लोगों को भिंड़तंत्र का शिकार होना पड़ा था। उसके बाद से लोगों में इसको लेकर जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रारम्भिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि ग्राहक की शक्ल में वही लोग ज़ेवर की दुकान में लूटपाट करने की नियत से आए थे। देखते ही देखते लोगों ने उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति सेना जवान की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।

देवकुल सामाजिक विकास संस्थान के संस्थापक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरेआम सड़क पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना के दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे जो चाहे तो उन्मादी भीड़ की तस्वीर लेने में मशगूल थे या विडियो बना रहे थे। या फिर भीड़ को उकसाने का कार्य कर रहे थे। इससे मालूम चलता है कैसे इंसान बदल गया, शिक्षा पाकर भी दानव बन गया। समाज में किस कदर नफरत फैला दिया गया है कि लोग “सड़क पर न्याय” करने लगे। उनके मन में कहीं पुलिस प्रशासन की कोई डर नहीं रह गई। कुछ ही कदम दूर पुलिस भी बस खानापूर्ति करने के वक्त पहुंचती है उन्हें लोगों के बचाने में उतना मेहनत नहीं करना पड़ता। साथ ही उन्होंने माँग किया कि सबसे पहले उस दुकानदार की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए जिसने अपने ग्राहकों के प्रति भीड़ को उकसाया।

युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने इस पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हसपुरा में जो घटना हुई वो बेहद ही दुखद और भयानक है। जिस प्रकार सोच समझ के भीड़तंत्र बना के ये घटना की गई है मैं उसकी निंदा करता हूँ। वीडियो से फ़ोटो निकालकर दोषियों पे हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए। हसपुरा की घटना से समाज में गलत संदेश जा रहा है कैसे किसी निर्दोष सैनिक और उसके रिश्तेदार को जाती के आधार पर पिट पिट के अधमरा किया और उसके रिश्तेदार की जान चली गयी। साथ ही उन्होंने स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द दोषियों को चनिहित कर सज़ा की माँग की है। अगर ऐसा ना हुआ तो लोग एक जन-आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएँगे।
छात्र राजद के शिष्टमंडल छात्र राजद दाउदनगर / ओबरा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व मे डीएसपी से मिल कर दोषी पर जल्द करवाई और गिरफ्तार करने का माग की गई। शिकायत कर उन्होंने माँग की है कि जल्द से जल्द दोषियों पर करवाई हो अन्यथा छात्र राजद जन-आंदोलन करेगी। डीएसपी दाऊनगर ने आश्वासन दिया कि गिरफ्तारी निश्चित होगी। सुनील कुमार के साथ साथ शिष्टमंडल मे लालू यादव, चंदन यादव, गोबिंद पासवान, रौशन, लालकेशवर, पंकज कुमार, अंकित यादव शामिल रहे।