एक पत्नी ने अपने पति और पति ने अपने पति पत्नी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दोनों ने एक दूसरे पर नाजायज संबंध रखने का आरोप भी लगाया है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव की है। तरार निवासी बरती देवी ने अपने पति अखिलेश राम एवं छोटे पुत्र संजू रंजन को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई है। सूचक के पति अखिलेश राम हसपुरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय डिहुरी एक में शिक्षक हैं।सूचक ने प्राथमिकी में कहा है कि आरोपितों ने पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया।
जब सूचक का बड़ा बेटा राजू रंजन कुमार और छोटी बेटी अमृता कुमारी बचाने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित हमेशा मारपीट करते हैं और चार-पांच वर्ष से खर्च देना भी बंद कर दिया है ।आरोपित पति पर दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप भी लगाया गया है।वही दूसरी प्राथमिकी अखिलेश राम द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी बरती देवी ,पुत्र राजू कुमार ,पुत्री रूबी कुमारी व अमृता कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सूचक का बड़ा पुत्र और पत्नी अनावश्यक रुप से गलत आरोप लगाकर मारपीट करते हैं। आरोपितों ने उनके छोटे बेटे के साथ भी मारपीट की।प्राथमिकी में सूचक ने अपने पत्नी पर एक संबंधी के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप भी लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।