
कोलकता में एक निजी कंपनी के चीफ टेक्नॉलोजी ऑफिसर एवं दाउदनगर डॉट इन के संस्थापक ईरशाद अहमद ने बुद्धा मार्केट स्थित कंप्यूटर शिक्षण संस्था में आयोजित कार्यक्रम में विधार्थियों को प्रशिक्षण देते हुये कहा कि आप सबसे पहले लक्ष्य निर्धारण कर तैयारी कीजिए,तभी जॉब की प्राप्ति होगी ।उन्होंने विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, फेसबुक, वाट्सअप सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी।छात्रा नेहा, रेखा, मधु, मीशा भारती, सिमरन, वर्षा , आरिफ, सन्नी ने भी सॉफ्टवेयर संबधित सवाल किया । मो. ईरशाद द्वारा विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को समझाया गया। करीब 2 घंटा थ्योरी ओर लैब से बच्चो को प्रशिक्षण दिया। संस्था के सीएमडी पप्पू गुप्ता ने आभार जताते हुये कहा कि मो.ईरशाद द्वारा दिया गया टिप्स बच्चो को लाभन्वित करेगा।
कार्यक्रम का संचालन सुमन एवं पूनम ने किया
। अथितियों का स्वागत आशिष कुमार एवं जयप्रकाश कुमार ने किया ।इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार नवीन,प्रकाश कुमार सिंह , धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

