
राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर तिवारी मुहल्ला के पास ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई ।मृतक 18 वर्षीय बाला सिंह रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव का निवासी बताया जाता है, जो दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक का खलासी बताया जा रहा है। घटना मंगलवार के अपराहन की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सीमेंट व्यवसायी का सीमेंट लेकर सासाराम से ट्रक दाउदनगर आया था।घटनास्थल पर ट्रक को बैक करते समय खलासी ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।