गुरुवार के देर रात दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर 21 वर्षीय युवक अनुज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था और अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा।।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा इस संबंध में एक यूडी केस दर्ज कराया गया है।