
नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा नगर परिषद चुनाव के प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता समेत चुनाव संबंधित अन्य जानकारियां देने के लिए प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में 27 अप्रैल शुक्रवार को बैठक आहूत की गई है, जिसमें उन्हें आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन में चुनाव प्रचार -प्रसार एवं अन्य चुनाव संबंधित जानकारियां दी जायेंगी ।जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में सभी प्रत्याशियों का भाग लेना अनिवार्य है, ताकि वे चुनाव संबंधित जानकारियां हासिल कर सकें।उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जारी कर दी गई है।सभी प्रत्याशियों को आवश्यक रूप से बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। विदित हो कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से 27 तक में कुल 156 प्रत्याशी हैं।