
दाउदनगर स्थित कंप्यूटर शिक्षण संस्था टैली क्लासेस में गत 30 मार्च को कॉमन कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम आज दिनांक 24 एप्रिल को संस्था द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों ने कंप्यूटर और आज के परिवेश में डिजिटल कैशलेस ट्रांजैक्शन के बारे में बातचीत की।
कॉमन कंप्यूटर टेस्ट में नेहा कुमारी, आशा कुमारी और रेखा कुमारी ने शीर्ष के स्थान पर जगह बनाई। संस्था के सीएमडी पप्पू गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता समेत शिक्षक गण सेमिनार में उपस्थित रहे। कॉमन कंप्यूटर टेस्ट में शीर्ष के 10 विद्यार्थियों को अगले महीने में सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रथम 3 विद्यार्थियों प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान आशा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर रेखा कुमारी ने अपना नाम किया। शेष सफल विद्यार्थियों में मंजू कुमारी, सिमरण कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनी कुमारी, हेमा कुमारी, मिशा भारती, आरिफ आलम, निशा भारती एवं सलोनी कुमारी रहे।