
गत सप्ताह तरारी के अम्बेडकर नगर में रामस्वरूप राम और महेंद्र राम के घर में अगलगी में घर पूरी तरह जल गया था। इसी के मद्देनज़र युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में युवा राजद तथा छात्र राजद के तरफ़ से पीड़ित को रोज़मर्रा की कुछ चीज़ें दी गई।
अरुण कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव, तेजश्वी यादव और तेज प्रताप यादव हमेशा गरीबों एवं असहयाओं की मदद करने की प्रेरणा देते हैं। हमलोग प्रेरणा लेकर गरीबों की मदद करने को पहुचे हैं। मुखिया राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की बात कही। मौके छात्र राजद के प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार, दाउदनगर कॉलेज के छात्र संघ के अध्यछ लोकनाथ यादव, मुखिया राकेश ठाकुर, संजीत यादव, सुजीत, राकेट, आकाश पासवान, शिव पासवान, सुरेश कांस्यकर तथा अन्य उपस्थित रहे।