
ओबरा के अंतर्गत मूर्ति बीघा में यादव सम्राट डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कल रविवार की रात से शुरू हुई यह प्रतियोगिता आज दिन के बारह बजे तक चला। टूर्नामेंट में कुल 16 क्षेत्रीय टीमों ने हिंस्सा लिया। इसका उदघाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने किया। दाउदनगर के खिलाड़ियों ने भी अलग अलग टीमों के लिए खेला।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच औरंगाबाद और बिहारी बीघा के बीच खेला गया। आठ ओवर के इस मैच में औरंगाबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में कुल 96 रन बनाए। 12 रन प्रति ओवर कर औसत से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहारी बीघा की टिम महज़ 55 रन ही बना सकी। इस प्रकार औरंगाबाद ने टूर्नामेंट का फ़ाइनल 41 रनों से जीत लिया।
टूर्नामेंट का आयोजन अध्यछ हेमंत कुमार, राकेश यादव, सोनू यादव के साथ ग्रामीणों ने किया। मौके पे ओबरा के राजद प्रखंड अध्यछ रामप्रवेश यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार, संजीत, सुजीत, अक्षय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।