बाराती और सराती में पनपे विवाद के कारण एक की मौत

दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 24 (पुराना 21) स्थित पचकठवा मुहल्ले में डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में उसी मुहल्ले के कुछ महादलित समुदाय के लोगों द्वारा बाराती एवं शराती के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें दुल्हन के चाची 25 वर्षीय गीता देवी की पिटाई के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जाती है। घटना के संबंध में 9 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए मृतका के पति गुड्डू प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 14 स्थित गोला रोड निवासी बंधु प्रसाद के यहां से बारात पचकठवा मुहल्ले में राजू प्रसाद की पुत्री के साथ शादी के लिए रात्रि करीब एक बजे पहुंची। उस समय समधी मिलन हो रहा था।उसी दौरान डी जे पर बाजा बजाने को लेकर मुहल्ले के कुछ महादलित समुदाय के नवयुवकों के साथ विवाद हुआ और देखते देखते देखते-देखते यह विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गया।आरोपित युवकों ने बाराती शराती एवं घर की महिलाओं के साथ लाठी डंडा व ताड़ के डमकउआ से जमकर मारपीट किया। यही नहीं बल्कि घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की।वैसे मृतका के परिजन गोली लगने की आशंका भी जता रहे थे,लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है। इस मारपीट की घटना में दुल्हन की चाची गीता देवी की मौत हो गई।जिसे उठा कर परिजनों ने जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है ।जख्मी लोगों में बराती और सराती पक्ष के लोग शामिल हैं।इनमें से 3 जख्मी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन घायलों का इलाज किया गया ,उनमें महावीर चबूतरा वार्ड संख्या 14 निवासी मनोज कुमार (32 )वर्ष, पचकठवा निवासी जितेंद्र प्रसाद (45 वर्ष) और दीपक कुमार (21 वर्ष )शामिल है।थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तीन नामजद आरोपितों पचकठवा मुहल्ला निवासी अर्जुन राम ,संजय राम और विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.