
पटना एसटीएफ, दाउदनगर एसटीएफ एवं मद्य निषेध के टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब के छह बड़े कारोबारियों को एन एच 139 के दाउदनगर औरंगाबाद पथ स्थित सिपहां के पास से गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से तीन वाहनें भी जप्त की गई हैं, जिसमें एक सिटी होंडा कार, एक स्वीफ्ट डीजायर कार और एक बोलेरो गाड़ी शामिल है. 750 एम एल के 787 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किए गए हैं। कुछ नंबर प्लेट भी जप्त किए गए हैं।गिरफ्तार शराब कारोबारियों में तीन हरियाणा के और तीन बिहार के किसी स्थान के बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार शराब कारोबारियों द्वारा शराब को दाउदनगर होते हुए बुधवार को पटना रोड की ओर ले जाया जा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर पटना और दाउदनगर एसटीएफ एवं पटना से आई मद्य निषेध की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दाउदनगर पुलिस ने सहयोग किया। समाचार लिखने तक यह पता नहीं चल पाया है कि शराब की यह खेप कहां ले जाया जा रहा था।सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों की गाड़ी से कुछ नंबर प्लेट भी जप्त किये गये हैं और उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।