
दाउदनगर नगर परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। नगर परिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरु होकर 17 अप्रैल (मंगलवार) तक चली। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के सभी 27 वार्डों से वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 164 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है । उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जी तोड़ लग चुके हैं और सब अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अनुमंडल कार्यालय के नजारत से मिली जानकारी के अनुसार 170 संभावित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने हेतु नामांकन राशि जमा करने के बाद नामांकन प्रपत्र एवं अन्य सामग्री प्राप्त करते हुए अपना अपना एन आर कटवाया गया था। उनमें से 164 प्रत्याशियों ने मंगलवार को निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय समाप्त होने तक नामांकन दाखिल किया था ।यानी एन आर कटवाने वाले छह लोगों ने नामांकन नहीं किया।
कुल उम्मीदवारों की संख्या वार्ड के अनुसार:
निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या
1 से छह,
2 से छह,
3 से दस,
4 से पांच,
5 से पांच,
6 से छह,
7 से दस,
8 से पांच,
9 से नौ,
10 से दस,
11 से पांच,
12 से चार,
13 से चार,
14 से छह,
15 से सात,
16 से आठ,
17से दस,
18 से पांच,
19 से तीन,
20 से छह,
21 से पांच,
22 से चार,
23 से चार,
24 से तीन,
25 से तीन,
26 से सात एवं 27 से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
सूत्रों ने बताया कि इन प्रत्याशियों में से चार प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके द्वारा दो दो सेट में नामांकन किया गया है। यानी तिथि समाप्त होने तक सभी 27 वार्डों से कुल 160 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। माना जा रहा है कि जिन उम्मीदवारों द्वारा दो दो सेट में नामांकन किया गया है उनके द्वारा एक एक नामांकन वापस लिया जा सकता है।