
शहर के पुराना शहर हुसैनी बाजार कब्रिस्तान की बाउंड्री का काम रोकने के आरोप में पुलिस ने पुराना शहर के वार्ड संख्या 4 निवासी नसीम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बाउंड्री निर्माण का काम करा रही मां भगवती कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि औरंगाबाद के वार्ड संख्या 15 पठान टोली निवासी अब्दुल समद द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है,जिसमें नसीम खां और 4-5 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए कहा है कि रविवार को आरोपित ने पहुंचकर खोदे हुए पिलर को मिट्टी से भर दिया और जबरन काम को रोक दिया। आरोपित धमकी देने लगे कि अगर इसके बाद एक ईंट भी जुड़ा तो पूर्व की भांति सारे बने हुए दीवार को भी तोड़ देंगे।अपने सारे लेबर मिस्त्री को घर भेज दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।प्राथमिकी में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि आरोपित नसीम खां हमेशा नशे में धुत रहता है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित नसीम को गिरफ्तार करने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी और चिकित्सीय जांच कराई गई. आरोपित को नसीम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।