
सोमवार को दाउदनगर किला ग्राउंड के प्रांगण में डॉ भीम राव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती समारोह का आयोजन अटमोस्ट सर्व फाउंडेशन द्वारा किया गया।जिसका उदघाटन राष्ट्रीय जनता दल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि दिव्यांग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। जीवन से संघर्ष करने की क्षमता हमसे बेहतर होती है।फाउंडेशन के अध्य्क्ष अशोक कुमार ने कहा कि दाउदनगर के ऐतिहासिक किला प्रांगण में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया गया ।जिसमें दिव्यांगों को स्वास्थ्य किट एवं बैशाखी समेत अन्य जरूरी उपकरण का निशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, चिन्टू मिश्रा,राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के महासचिव राव मनीष यादव, सनोज यादव, मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।