
सोमवार को 92 प्रत्याशियों ने अलग अलग वार्डों से नामांकन किया है।अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुबह से ही गहमा गहमी देखने को मिली।एक तरफ जहां सोमवार को कई राजनीतिक दिग्गजों द्वारा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षद पद के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ एक ही वार्ड से सास बहू द्वारा भी नामांकन करते देखा गया है।वार्ड संख्या 13 से पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी आशा देवी एवं उनकी पुत्रवधू दीपा कुमारी अपने समर्थकों के साथ एकसाथ करने पहुंची
। दोनों ने एक साथ नामांकन भी किया और एक ही साथ नामांकन कक्ष के बाहर भी निकले। समर्थकों ने दोनों को ही एक साथ माला भी पहनाया. वहीं वार्ड संख्या 10 से वार्ड संख्या 9 की निवर्तमान वार्ड पार्षद मंजू देवी एवं उनकी पुत्रवधू रिंकू ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दोनों भी एक साथ नामांकन करने पहुंची थी और एक साथ नामांकन भी किया ।चर्चा ये भी है कि दोनों में से कोई एक नाम वापस भी ले सकते हैं।
देवर भाभी एक साथ पहुंचे नामांकन करने: नामांकन के दौरान यह भी देखने को मिला कि देवर भाभी एक साथ चुनाव में नामांकन करने पहुंचे।युवा समाजसेवी भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे।चिंटू मिश्रा ने वार्ड संख्या 4 से नामांकन किया तो वहीं उनकी भाभी निवर्तमान वार्ड पार्षद अनुइसूया देवी ने वार्ड संख्या दो से नामांकन दाखिल किया है। देवर भाभी नामांकन करने के बाद एक साथ नामांकन कर जैसे ही बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने फूल माला से उनका स्वागत किया।भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉक्टर प्रकाश चंद्र ने भी पहुंचकर चिंटू मिश्रा एवं अनसूया देवी को शुभकामनाएं दी।
पति-पत्नी भी पहुंचे नामांकन करने :
विभिन्न वार्डों से नामांकन करने कई दंपत्ति भी पहुंचे।हालांकि इस दंपति ने अलग-अलग वार्डों से नामांकन किया है। यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है ।पूर्व मुख्य पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने स्वयं वार्ड संख्या 17 से तथा उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने वार्ड संख्या 20 से नामांकन किया है तो निवर्तमान वार्ड पार्षद ममता देवी ने वार्ड संख्या 15 से और इनके पति राजदेव प्रजापति ने वार्ड संख्या 16 से नामांकन दाखिल किया।निवर्तमान वार्ड पार्षद दंपत्ति सुखलाल प्रसाद और कमला देवी एक साथ नामांकन करने पहुंचे ।सुखलाल प्रसाद ने वार्ड संख्या 22 से और कमला देवी ने वार्ड संख्या 23 से नामांकन किया।पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी ने वार्ड संख्या 15 से तथा इनके पति सियाराम सिंह ने वार्ड संख्या 14 से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। ये दंपत्ति अपने समर्थकों के साथ एक साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और संबंधित वार्डों में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
पत्नी ने किया नामांकन,पति ने भी पहना माला:
महिला सशक्तिकरण के इस दौर में भी आश्चर्यजनक बात यह देखने को मिली कि महिला आरक्षित वार्डों से नामांकन तो महिला प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा था ,लेकिन उनके समर्थकों द्वारा माला प्रत्याशियों के साथ साथ उनके पति को भी पहनाया जा रहा था। अधिकांश महिला प्रत्याशियों के साथ यही दिख रहा था जब वे नामांकन कर बाहर निकल रही थीं तो उनके पति भी उनके साथ दिख रहे थे और समर्थक दोनों को माला पहनाकर समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।