
कल शाम युवा राजद और छात्र राजद के द्वारा सदीपुर डिहरी के महादलित टोले में भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमवराव आंबेडकर की जयंती मनाया और युवा राजद और छात्र राजद मिलकर दो गरीब बच्ची की पढ़ाई स्वास्थ और जब वो शादी के योग्य हो जाएगी तो उसकी शादी में आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया। मौके पे अरुण कुमार ने कहा हमलोग अपने नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव तेजश्वी यादव और तेजप्रताप यादव जी के निर्देशानुसार ये कार्य करने का काम किया है इस देश मे दो विचारधारा चल रही है एक सविंधान को मानने वाले और एक उस सविंधान को तोड़ने वाले लेकिन हमलोग के नेता शुरू से सविंधान तोड़ने वाले और असामाजिक विचारधारा के लोगों खिलाफ लड़े हैं और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। जब तक समाज के अंतिम पंक्ति के लागों तक उनके अधिकार और उनतक विकास नही पहुचेगा तब तक हमारे नेता संघर्ष और हम कार्यकर्ता उनके संघर्ष में उनके साथ चलने का काम करेंगे। मौके पे छात्र राजद दाउदनगर के प्रखंड अध्यछ संतोष यादव dn कॉलेज के छात्र राजद के अध्यछ लोकनाथ यादव युवा नेता सचिन सुजीत इत्यादि मौजूद थे।