
रविवार के दोपहर दाउदनगर प्रखंड के चौरम गांव में अगलगी की घटना में करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में बखोरी यादव के खलिहान में रखा हजारों रुपया कीमत का गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया है। वहीं एक अन्य किसान का ट्रैक्टर का टायर भी जलकर राख हो गया है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटनास्थल के पास एक ट्रैक्टर की वेल्डिंग की जा रही थी। उसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी उड़कर खलिहान में रखे हुए गेहूं के बोझा में चली गई और देखते देखते खलिहान में रखा बोझा जलने लगा और गेहूं का बोझा जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की लपटें काफी तेज थी। सूचना पाकर दमकल की टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।