
शनिवार की देर रात एक घर मे घुसे युवक को ग्रामीणों ने जम कर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
यह घटना शहर के रामनगर गांव की है ।घटना के संबंध में गीता कुंवर द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि शनिवार की रात वह अपने घर में सोई हुई थी ।रात्रि करीब 11 बजे नींद खुली तो देखा कि उनके घर में एक लड़का घुसा हुआ है ।चोर चोर का हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंच गए और लड़के को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगे।उसकी पहचान रामनगर गांव के ही निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई।प्राथमिकी में कहा गया है कि युवक गलत नियत से रात्रि में घर में घुस गया था और किसी अनहोनी घटना को कर सकता था।ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया।जिसका इलाज दाउदनगर पीएचसी में किया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।