
ओबरा NSUI & CRJD टिम ने कैंडल मार्च निकाला गया , जिसमे शहर के स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में एनएच 139 थाना मोड़ से शुरू किया और ओबरा बाजार घूमकर कैंडल मार्च निकाला गया एवं सासाराम कठुआ और उन्नाव पीड़िता के लिए छात्र संगठन के लोग रेप पिडिता के आवाज का इंसाफ मांगा . NSUI के प्रखंड संयोजक हैप्पी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता हमेशा से न्यायप्रिय रही है, अन्याय के खिलाफ हमेशा बिहारियों ने लड़ा है। आज सरकार एक बलात्कारी को बचाने का प्रयास कर रही है। बार कौंसिल के मेंबर एक बलात्कारी के पक्ष में खड़े हैं। प्रशासन भी अपना दोहरा रवैया दिखाते हुए बलात्कारियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं कर रहा है। दाऊदनगर अनुमंडल और ओबरा के प्रखण्ड nsui के प्रभारी कुणाल यादव उन्नाव और आशिफा का मामला महज दो बच्ची का मामला नहीं है ,आज देश की बेटियाँ सुरक्षित नहीं है और बेटी बचाओ का नारा देने वाले खुद एक बलात्कारी पर कार्रवाई नहीं कर रहे। बीजेपी केच विधायक के द्वारा एक बच्ची का रेप किया जाता हैक पुलिस कस्टडी में उसके पिता की मौत हो जाती है। इसका जिम्मेदार कौन लोग हैं। ओबरा NSUI &crjd के छात्र संगठन शहर से हजारों की संख्या में उन्नाव पीड़िता एवं आशिफ़ा को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे। प्रखंड संयोजक वारिस अली ने बोला कि कैंडल मार्च के माध्यम से लोगो ने अपना विरोध जाहिर किया और कहा कि इस देश में नारी की पूजा की जाती है। मगर ये कौन लोग हैं जो एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं और बिना किसी बेशर्मी के खुले बाजार में घूमते हैं। ऐसे लोगो पर अगर सरकार कार्यवाई नहीं करती है तो आने वाले दिन में NSUI & CRJD खुद ही इन्साफ दिलाने कि काम करेगी। युवा राजद प्रदेश सचिव अरूण कुमार युवा राजद जिला महाचसिव इधल सिंह DN कालेज अध्यक्ष लोकनाथ यादव DN कालेज के सचिव पद से मनोरंजन कुमार एंव अभिषेक यादव, ओबरा प्रखंड उपाध्यक्ष nsui पिन्टु यादव, संदिप यादव, अक्षय यादव, श्रवण कुवार, तामिर, मो शाहिद, सोनु कुमार, पिंटु सिंह, सुहैल खान, गोलु सिंह, कोशल सिंह, अजित कुमार, राहुल कुमार, सोनु यादव, आदि लोग उपस्थित थे।