
दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल एवं एप्रोच रोड निर्माण कार्य में गति प्रदान की जाएगी। इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य जून 2018 तक रखा गया है। गुरुवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता उत्तम कुमार ने दाउदनगर पहुंच कर पुल एवं एप्रोच रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य करा रही एचसीसी कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया। उनके साथ वरीय परियोजना अभियंता श्रीकांत शास्त्री भी मौजूद रहे।निर्माण स्थल पर निरीक्षण के बाद उन्होंने एचसीसी के कार्यालय में एचसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सवाल के जवाब में वरीय परियोजना प्रबंधक अभियंता श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि तरारी मौजा में 9 एकड़ जमीन का अधिग्रहण अभी नहीं हो पाया है ।जमीन अधिग्रहण की समस्या का समाधान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को जल्द से जल्द समाधान कराने के लिए कहा गया है।उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर भू अर्जन का काम पूरा हो जाना चाहिए तथा कार्य में तेजी आएगी।पत्रकारों ने जब उनसे कार्य की गति काफी धीमी होने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाई जा रही है और प्रगति हो रही है।जल्द सोनपुल व एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है।इसके लिए जून 2018 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक सवाल के जवाब में इनके द्वारा बताया गया कि जीएसटी आदि का क्लेम बना कर कंपनी दे तो पैसा तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने एचसीसी के पी एम श्रीनिवास राव एवंत्रप्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।उम्मीद जताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जून 2018 तक निर्माण कार्य समाप्त हो जाना चाहिए।