डीडीओ के पद समाप्त करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने की निंदा

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई दाऊदनगर ने बीआरसी कार्यालय दाऊदनगर में सभा कर डीडीओ के पद समाप्त करने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की.सभा के अंत में राज्य सरकार के आदेश की प्रति जलाकर बीआरसी कार्यालय के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
जिला अध्यक्ष मधेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने ज्ञापांक 99 दिनांक 9 अप्रैल 2018 के द्वारा बिना सोचे विचारे रातो रात प्रखंड स्तरीय निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पद को समाप्त कर अब नियमित शिक्षकों को के वेतन निकासी की जिम्मेवारी डीपीओ स्थापना को सौंप दी है जो कि पहले से ही भ्रष्टाचार के अड्डा बना हुआ है.
गोप गुट के राज्य प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का यह निर्णय शिक्षा और शिक्षक हित में नहीं है इससे नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितता की संभावना है इससे अफसरशाही और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा सरकार अगर पुरानी व्यवस्था को बनाए नहीं रखेगी तो शिक्षक आने वाले दिनों में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और अगर इस आंदोलन से शिक्षा के गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी गोप गुट राज्य सरकार से मांग करती है कि नियमित शिक्षक ही नहीं नियोजित शिक्षकों का वेतन भी प्रखंड स्तरीय निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से किया जाना चाहिए जिससे उन्हें होने वाली परेशानियों से निजात मिल पाएगा. इस अवसर पर गोप गुट के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना डीडीओ रामेश्वर चौधरी शिक्षक प्रमोद कुमार निर्मला कुमारी नूतन कला परवेज आलम उग्रह सिंह अंबुज कुमार उमेश यादव कृष्णा सिंह अशोक कुमार धर्मेंद्र कुमार राजेश कुमार उदय कुमार विंध्याचल चौधरी योगेश कुमार प्रदीप कुमार लालदेव कुमार वीरेंद्र राम हर्षदेव सिंह विजय कुमार इंद्रदेव राम उपेंद्र सिंह नरेंद्र कुमार सिंह राजेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.