
दाउदनगर में पहली बार हो रहे नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी बढ़ी हुई है।चाहे पान दुकान हो या चाय दुकान चाहे कोई मुहल्ला हर जगह बस चुनाव का ही चर्चा है। नामांकन के लिए शुभ मुहर्त भी निकाला जा रहा है। नगर परिषद चुनाव के पांचवें दिन शुक्रवार को पिछले चार दिनों की अपेक्षा ज्यादा सरगर्मी बढ़ी देखी। इस दिन अधिक भीड़ भाड़ व गहमागहमी रही।शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सबसे अधिक चार नामांकन वार्ड संख्या 9 से दाखिल हुए .वहीं वार्ड संख्या दो से दो दो, 4 ,7,10 ,11व15 से एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन कक्ष संख्या एक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।वहीं नामांकन कक्ष संख्या 2 में 16 व 27 से एक एक तथा 17,20 व 26 से दो दो उम्मीदवारों ने प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार वर्मा के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या दो से सुनैना देवी ,पूर्व वार्ड पार्षद सुनैना देवी एवं पुष्पा देवी, 3 से रघुवर प्रसाद चौधरी ,4 से निवर्तमान वार्ड पार्षद शकीला बानो ,7 से बुचनी देवी, 9 से आशा देवी, अलीमा खातून, अनीता देवी, शगुफ्ता यास्मीन, 10 से अनुराधा कुमारी ,11 से मो. सरफराज आलम ,15 से अमीना खातून, 16 से खैरुन प्रवीण, 17 से सुनीता देवी व अब्दुल रहमान ,20 से अंजू कुमारी दास व बसंती देवी, 26 से रंजू कुमारी व कुंती देवी तथा 27 से सतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है।

















