ग्राहकों में मची त्राहिमाम,इस बैंक में खत्म हुआ कैश।


एक तरफ एटीएम में कैश नहीं होने के कारण एवं एटीएम बंद रहने और एटीएम से पैसा नहीं निकलने की समस्या से तो लोग जूझ ही रहे थे कि वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को एसबीआई की दाउदनगर शाखा में भी कैश भी समाप्त हो गया। सैकड़ों ग्राहकों को पैसे के लिए त्राहिमाम मचा है।
एसबीआइ की स्थानीय शाखा में पैसा निकालने गए इस बैंक के ग्राहकों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। गुरुवार की दोपहर में काफी संख्या में ग्राहक एसबीआइ में पैसा निकालने पहुंचे थे ,जहां कैश नहीं होने का कागज पर लिखा स्टीकर चिपका हुआ था । बैंक कर्मियों की माने तो बैंक में राशि ही नहीं है तो भुगतान कैसे होगी।
ग्राहक मंसूर आलम,प्रकाश कुमार,संजय कुमार,रंजीत समेत कई ग्राहकों ने बताया कि पैसे की निकासी न होने से परेशान हैं। बताया कि इतनी परेशानी तो नोटबंदी के समय भी नहीं हुई थी। नोटबंदी के समय जो राशि निकालने के लिए निर्धारित की गई थी, वह उपलब्ध कराया जाता था, परंतु अब तो वह भी मिलना बंद हो गया है। एटीएम में भी केश नही रह रहा है।
जानकारी मिली कि गुरुवार को ही बैंक में कैश खत्म हुआ है।जिसके बाद ग्राहकों को परेशानी उत्पन्न होने लगी।हालांकि बैंक परिसर में कोई भी यह बताने के लिए तैयार नहीं दिखा कि कैश कब तक पहुंचेगा और एसबीआई के ग्राहकों को कब तक मिलना शुरू हो जाएगा।लोगों का कहना था कि एटीएम केंद्र की व्यवस्था तो पहले से ही गड़बड़ है और अब कैश खत्म होने के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।कुछ लोग आवश्यक कार्य के लिए पैसा निकालने पहुंचे थे जो कुछ लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा निकालने पहुंचे थे लेकिन इन सबों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल बताया कि वे भी गुरुवार को बैंक में पैसा निकालने गए थे ,लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं था कि कब तक कैश मिलना शुरू हो जाएगा। गुरुवार की शाम एसबीआइ के स्थानीय शाखा के शाखा प्रबंधक के मोबाइल पर इस संबंध में पूछने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल ही रिसीव नहीं किया ,जिसके कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है और न ही यह पता नहीं चल पाया है कि इस बैंक में कैश की समस्या कब तक रहेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.