
पत्नी और सास से झगड़ कर मानसिक तनाव में आकर एक युवक ने अपने हाथ का नस काट डाला। गंभीर रुप से जख्मी युवक को परिजनों ने उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ,जहां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन ओझा ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है। जख्मी युवक विनोद राम शहर के वार्ड संख्या 7 का रहने वाला है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी युवक ने चिकित्सकों को बताया बुधवार को पत्नी व सास से तनाव होने के बाद उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने गुस्से में आकर अपने हाथ का नस काट डाला।चिकित्सक ने बताया कि वह रह रह कर बेहोश हो जा रहा था, जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।