




दाउदनगर नगर परिषद के चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ी हुई है। एक तरफ जहां नामांकन प्रक्रिया शुरू है ,वहीं संभावित उम्मीदवारों द्वारा एन आर कटवाने के साथ-साथ अन्य कागजात दुरुस्त किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ संभावित उम्मीदवारों द्वारा संबंधित वार्डों में मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने का भरपूर प्रयास भी किया जा रहा है।वैसे यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन प्रत्याशी किस वार्ड से चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं, लेकिन जैसी की चर्चा है, उसके अनुसार कई राजनीतिक दिग्गे भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है।सूत्रों के अनुसार इनमें से अधिकांश के द्वारा अपना एनआर भी कटवाया जा चुका है और नामांकन करने की तैयारी की जा रही है।सूत्रों ने यह भी बताया कि कई ऐसे भी राजनीतिक दिग्गज हैं, जिनके द्वारा खुद चुनाव लड़ने की तैयारी तो की गई की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक कुल 136 संभावित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के लिए एन आर कटवाया गया है ।बुधवार को समाचार लिखे जाने तक 17 संभावित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन शुल्क जमा कर अनुमंडल नजारत से एन आर कटवा लिया था। इससे पहले मंगलवार को 44 एवं सोमवार को 75 संभावित उम्मीदवारों ने एन आर कटवाया था।
तीसरा दिन हुआ सात नामांकन :
नगर परिषद चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 3 से एक, 7 से एक, 9 से 1,14 से 2 ,18 से1 तथा 21 से 1 प्रत्याशी ने बुधवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।मिली जानकारी के अनुसार, अनारक्षित अन्य वार्ड संख्या 3 से मो. अख्तर, अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 7 से रविकांत चौधरी, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 9 से सलमा खातून तथा अनारक्षित अन्य वार्ड संख्या 14 से पूर्व वार्ड पार्षद सुशीला देवी तथा दरगाही इस्लाम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जाकर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।गौरतलब हो कि वार्ड संख्या 1 से 15 तक के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने हेतु नामांकन कक्ष संख्या एक बनाया गया है, जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद नामांकन का पर्चा ले रहे हैं।वही नामांकण कक्ष संख्या दो वार्ड संख्या 16 से वार्ड संख्या 27 तक के उम्मीदवारों के नामांकन हेतु बनाया गया है, जहां प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार वर्मा उम्मीदवारों का नामांकन ले रहे हैं।इस कक्ष में बुधवार को अनारक्षित महिला वार्ड संख्या 18 से बेबी देवी तथा अनारक्षित वार्ड संख्या 21 से रौशन कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
गाजे बाजे के साथ पहुंच रहे हैं प्रत्याशी :
नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यलय परिसर के पास फूल माला की दुकान सजी हुई है। प्रत्याशी समर्थक माला खरीद रहे हैं। नामांकन के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ पहुंच रहे हैं ,नामांकन करने के बाद समर्थको के नारों से पूरा अनुमंडल परिसर गूंज रहा है।नामांकन 17 अप्रेल तक चलेगा। लेकिन बीच मे 14 अप्रैल की छुट्टी व15 को रविवार होने से 16 अप्रैल को भीड़ बढ़ने की संभावना है।
नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।
