
आज सिनुआर पंचायत के मखरा ग्राम में मखरा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया जिसका उद्धघाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार बीजेपी के मंडल अध्यछ सुरेंद्र यादव और सिनुआर पंचायत के पैक्स अध्यछ नवलेश यादव ने किया। फदरपुर और कंचनपुर के बीच फाइनल खेला गया फदरपुर ने टॉस जीत के निर्धारित 14 ओवर में 152 रन बनाए कंचनपुर 140 रन पर आल आउट हो गयो और फदरपुर ने 12 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच फदरपुर के राकेश कुमार को मिला और सीरीज कंचनपुर के राकेश को मिला। मौके पे संजीत यादव सुजीत यादव सेवा निर्वित शिक्षक नंदू राम,छात्र राजद अध्यक्ष लोकनाथ यादव और आयोजन मंडली के अध्यछ गंगा जी उपस्थित रहे।