रविवार की देर रात दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में शहर के पटवा टोली स्थित बम रोड से दो युवकों को पुलिस ने 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।इस दौरान पुलिस ने दो कार्टून में रखा हुआ 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए बम रोड निवासी बिट्टू कुमार और अनिमेष कुमार को गिरफ्तार किया है।प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि एक कुदाल को भी जप्त किया गया है। जिस शराब को बरामद किया गया है, वह ताड़ के पेड़ के पास जमीन में छिपाकर रखा गया था और उसे निकाल कर कहीं अन्य छिपाने के लिए ले जाया जा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब को बरामद किया और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवक बिट्टू एक पूर्व वार्ड पार्षद का पुत्र है। जानकारी के अनुसार उसके पिता पिछले बोर्ड में एक वार्ड से वार्ड पार्षद रहे हैं।