
रविवार की सुबह दाउदनगर के तिवारी मुहल्ला स्थित साईं हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया।मिली जानकारी के अनुसार तिवारी मुहल्ला की रहने वाली राजा सागर तिवारी की 25 वर्षीया गर्भवती पत्नी ने उक्त हॉस्पिटल में तीन पुत्रों को जन्म दिया तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 2.3 किलोग्राम, दूसरे का 2 किलोग्राम और तीसरे का 1.7 किलोग्राम है।हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार विद्यार्थी एवं डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सर्जरी से बड़े ऑपरेशन द्वारा उक्त महिला का ऑपरेशन कराया गया और सुरक्षित प्रसव कराया गया।तीनों बच्चों की स्थिति बेहतर है और तीनों स्वस्थ हैं।बच्चों के दादा मदन तिवारी ने कहा कि बच्चे भगवान का अनुपम उपहार है। अपने घर में एक साथ 3 बच्चों को पाकर हम सभी परिवार बहुत ही खुश हैं।बच्चों की मां जूली देवी ने बताया कि पहले भी एक बच्चे का जन्म बड़े ऑपरेशन से हुआ था। मां व तीनो बच्चे स्वस्थ हैं।वहीं एक साथ तीन बच्चे को जन्म देने की खबर अस्पताल में फैलते हीं उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई।
बताया गया कि इस प्रकार के काफी कम मामले देखने को मिलते हैं। अमूमन जुडवां के रूप में 2 बच्चे एक गर्भ में पल जाते हैं लेकिन 3 बच्चों का मामला लाखों में एक ही होता है।