रक्त दान बचाती है लोगो की जान।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिशन जिंदगी के तहत अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें 30 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद नेत्री डॉक्टर कांति सिंह, बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डी एस सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार कौशिक ,अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह,पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, एकाउंटेंट सुनील कुमार, आलोक कुमार प्रभारी प्रधान सहायक रमा बल्लभ कुमार आदि की देखरेख में ब्लड बैंक औरंगाबाद से आई टीम द्वारा ब्लड जांच के बाद रक्तदान करने पहुंचे युवक युवतियों का ब्लड लिया गया और उनका संग्रह किया गया।डीपीएम कुमार मनोज ने पहुंच कर शिविर का जायजा लिया। इस मौके पर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव , युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल, छात्र राजद नेता एवं छात्र संघ लोकनाथ कुमार , समाज सेवी चिंटू मिश्रा ,सनोज यादव ,राव मनीष यादव आदि मौजूद रहे।

रक्तदान लोगों की बचाती है जान :

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिशन जिंदगी के तहत रक्तदान करने वालों में शामिल भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान महादान है। प्रतिवर्ष दुर्घटना में करीब 5 हजार गरीबों की मौत खून के अभाव में होती है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान लोगों की जान बचाता है।रक्तदान करने में अपना कोई भी नुकसान नहीं है बल्कि इसका लाभ ही है।उन्होंने कहा कि आज भी समाज में जागरूकता की कमी दिखती है।सरकार द्वारा तो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हमें स्वयं भी रक्तदान के प्रति जागरूक होना होगा। रक्तदान करने पहुंची भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कॉलेज की छात्रा रचना कुमारी, पूनम कुमारी ,अंकिता कुमारी आदि ने कहा कि हमें अपना रक्त दान करना चाहिए ।पहली बार रक्तदान करने वाली छात्रा अंकिता कुमारी ने कहा कि हम सभी को ब्लड देना चाहिए ।इसमें कोई दिक्कत नहीं है।रक्तदान करने वालों में पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह ,बी एड कॉलेज के व्याख्याता अमित कुमार, एकाउंटेंट निशांत कुमार ,ओम प्रकाश ,दाउदनगर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष लोकनाथ कुमार, पत्रकार संतोष अमन, रवि कुमार मिश्रा, समाजसेवी चिंटू मिश्रा, बसंत कुमार ,दीपक राज ,रीना कुमारी ,पूनम कुमारी, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, सुजीत कुमार ,विकास कुमार समेत 30 लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.