
एन एच 139 स्थित भखरुआं मोड़ के पटना रोड में सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए।ये घटना गुरुवार की देर रात भखरुआं पटना रोड में हुई।जब डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई।इस दुर्घटना में पटना से औरंगाबाद जा रहे अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ,रविंद्र ठाकुर एवं संतोष कुमार घायल हो गए।घायलो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया ।बताया जाता है कि तीनों कार पर सवार होकर औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। भखरुआं पटना रोड में कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।ग्रामीणों के सहयोग से कार को सीधा किया गया और उसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया।सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए पहुंचाया गया। तीनों घायलों की स्थिति ठीक-ठाक बतायी जाती है।