
भखरुआं पटना रोड में शुक्रवार को पटना रोड की तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक चाय व मिठाई की दुकान में घुस गई ,जिसमें दुकानदार समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए।इस दुर्घटना में अपने दुकान में काम कर रहे अजय केसरी, विजय केसरी तथा वहां चाय पीने पहुंचे शहर के वार्ड संख्या 8 निवासी सरोज कुमार घायल हो गए ।मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था और अनियंत्रित होकर अचानक दुकान में घुस गया।घायल दुकानदार का कहना है कि उनके भरण-पोषण का यही दुकान एक मात्र साधन था , इस दुर्घटना के कारण उन्हें काफी क्षति हुई है। सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना के ए एस आइ किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर घटना की छानबीन की।सरोज कुमार के बारे में बताया जाता है कि वह दुकान पर जाकर चाय पीने पहुंचा था।उसी दौरान तेज एवं अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर अजय केसरी के दुकान में घुस गया।अजय केसरी को हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।इन तीनों घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया।समाचार लिखे जाने तक सरोज कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।उसका इलाज निजी अस्पताल चल रहा है।