विराट दिप महायज्ञ का हुआ आयोजन ।

राहुल कुमार की रिपोर्ट:

प्रखण्ड के कुर्बान बिगहा , मुस्लिमाबाद तरारी में शिवशिष्य परिवार द्वारा मंगलवार की देर शाम अखिल विश्व गायत्री परिवार के सानिध्य में विराट दिप महायज्ञ का आयोजन किया गया ।इस दिप महायज्ञ में जिला प्रतिनिधि गौतम कुमार ने अपने गुरु राम शर्मा के सपनो को मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के विषय पर रोचक पुर्ण और संगीतमय तरीके से प्रकाश डाला । उन्होंने आज के युवा पीढ़ी को संस्कार से जोड़ने का संकल्प करवाया ताकि नवयुग का निर्माण हो सके । इस आयोजन में अवधेश शर्मा , सुरेंद्र पासवान , जगदीश सिंह , कमलेश सिंह ,जगनारायण सिंह एवं समस्त स्थानीय लोगों का महत्पूर्ण योगदान रहा । सत्यसंग समागम दिप महायज्ञ का आयोजन तरारी पंचायत के अम्बेदकर नगर गाँधी मैदान में किया गया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.