एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक बाइक सवार युवक को साहस का परिचय देते हुए एक सिपाही ने पीछा कर उसके बाइक के साथ पकड़कर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया है।पकड़ा गया बाइक सवार युवक प्रखंड के फतेहगंज गांव का निवासी सोनू कुमार बताया जाता है ,जिसके नाम पता और उसके साथ जब्त किये गये बाइक का सत्यापन किया जा रहा है ।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर शहर के बिगन बिगहा निवासी पप्पू कुमार बाज़ार से सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी लखन मोड़ के पास बाइक सवार एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया।
पप्पू चिल्लाने लगा।तभी रास्ते से गुजर रहे अपने घर छुट्टी पर आए सी आर पी एफ के जवान मो. रियाज अहमद ने पप्पू को अपनी गाड़ी पर बैठाया और बाइक सवार युवक का पीछा करने लगा ।मोबाइल छीन कर भाग रहा बाइक सवार युवक मौलाबाग होते हुए ब्लॉक रोड में घुस गया ।पीछा करते हुए मो. रियाज ने उसे ब्लॉक रोड में पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गयी।दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर उसे पकड़ कर थाना लाया और उससे पूछताछ की जा रही है।उसकी जो बाइक जब्त की गई है ,उस बाइक के आगे लिखे नंबर और पीछे नंबर प्लेट पर लिखे नंबर में अंतर पाया गया है, जो संदेह के घेरे में है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के नाम पता का सत्यापन एवं बाइक की तहकीकात की जा रही है।