एससी/एसटी एक्ट में हुए संशोधन को लेकर दलित संगठनों ने किया शांतिपूर्ण बंदी

एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश से दलित संगठनों में नाराजगी है। इन नाराज संगठनों ने सोमवार को भारत बंद रखा ।
अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में संशोधन के खिलाफ सोमवार को आहूत भारत बंद का दाउदनगर में भी यातायात पर काफी प्रभाव देखने को मिली । तकरीबन आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक एन एच 139 स्थित औरंगाबाद पटना मुख्य पथ और दाउदनगर गया पथ पूरी तरह जाम रहा। प्रदर्शनकारी करीब सुबह 7 बजे से ही धरना पर बैठे रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सिर्फ बाइक चालकों,स्कूल बसों एवं इमरजेंसी वाहनों को ही आवागमन करने दिया जा रहा था वहीं बंद समर्थक युवाओं ने दाउदनगर बाजार में भी घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया। जिसके कारण दोपहर बाद तक शहर के अधिकांश दुकानें बंद रही।बंद समर्थकों द्वारा संविधान में संशोधन को वापस लेने की मांग की जा रही थी।इस बंद के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी अपने पार्टी के झंडों के साथ सड़क पर उतरे नजर आए। महादलित विकास मंच के अध्यक्ष टुल्लू रावत के नेतृत्व में दलित महादलित युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए संविधान में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की ।श्री रावत ने कहा कि दलितों महादलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है।एन एच स्थित 139 भखरुआं मोड़ पर धरना पर बैठे दाउदनगर के पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में जो संशोधन किया गया है ,वह पूरी तरह से नाइंसाफी है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक साजिश के तहत न्यायपालिका को आगे करके अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में संशोधन करवाया है।संशोधन वापस होना चाहिए।जिस हाल में और जिस स्थिति में हमें जो संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, वह बरकरार रहना चाहिए ।उन्होंने न्यायपालिका में भी अति पिछड़ा, दलित महादलित को आरक्षण देने की मांग की।राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ,राजद नेता अरविंद यादव,नागेंद्र सिंह, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव , दाउदनगर नप के पूर्व मुख्य पार्षद एवं भाकपा माले नेता धर्मेंद्र कुमार ,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, लोजपा नेता सत्येंद्र पासवान, संजय कुमार,बसपा नेता बसंत कुमार ,श्याम देव निराला, रविकांत निराला, पूर्व मुखिया जुदागीर राम, अधिवक्ता योगेंद्र कुमार ,अधिवक्ता देवराज प्रसाद, रालोसपा नेता शिव पासवान निर्भय पासवान ,विकास पासवान, सौरभ पासवान विश्वनाथ पासवान, संजय पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आर पी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इस बंद को समर्थन दिया और बंद को सफल बनाने में साथ दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.